बिलासपुर:बीजेपी के पूर्व विधायक रिखी राम कौंडल का मंगलवार सुबह हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया. सुबह चार बजे उन्हें हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें परिजनों ने शाहतलाई अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकत्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इससे पहले कौंडल ने 15 व 16 मार्च को पांवटा साहिब में आयोजित प्रदेश बीजेपी कार्यसमिती की बैठक में भाग लिया. निधन से पहले पूर्व विधायक ने फेसबुक पर अपनी अंतिम पोस्ट में कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के फोटो शेयर किए थे. वहीं, विधायक ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि 'प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में भाग लेते हुए'.