हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निधन से चंद घंटे पहले रिखी राम ने FB पर पोस्ट की थी अपनी फोटो, बिल्कुल फिट थे कौंडल

बीजेपी के पूर्व विधायक रिखी राम कौंडल का मंगलवार सुबह हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया. निधन से पहले पूर्व विधायक ने फेसबुक पर अपनी अंतिम पोस्ट में कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के फोटो शेयर किए थे.

last Facebook post
पूर्व विधायक रिखी राम कौंडल का ह्रदय गति रुकने से निधन.

By

Published : Mar 17, 2020, 10:40 AM IST

बिलासपुर:बीजेपी के पूर्व विधायक रिखी राम कौंडल का मंगलवार सुबह हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया. सुबह चार बजे उन्हें हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें परिजनों ने शाहतलाई अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकत्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इससे पहले कौंडल ने 15 व 16 मार्च को पांवटा साहिब में आयोजित प्रदेश बीजेपी कार्यसमिती की बैठक में भाग लिया. निधन से पहले पूर्व विधायक ने फेसबुक पर अपनी अंतिम पोस्ट में कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के फोटो शेयर किए थे. वहीं, विधायक ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि 'प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में भाग लेते हुए'.

निधन से चंद घंटे पहले रिखी राम का अंतिम पोस्ट.

बता दें कि रविवार और सोमवार को पांवटा साहिब में आयोजित हुई बैठक में हिस्सा लेने के बाद रिखी राम देर रात घर पहुंचे थे. सुबह चार बजे हृदय गति रुकने के कारण उनका देहांत हो गया.

रिखी राम कौंडल 5 बार बीजेपी से विधायक रहने के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष भी रहे हैं. बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में इनका टिकट काट कर जीआर कटवाल पर दांव खेला था.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कहां रहेगा कितना तापमान, जानिए यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details