हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रविवार को नैना देवी में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, कोविड नियमों का रखा गया खास ख्याल

हिमाचल की सीमाएं खुलते ही श्रद्धालु हिमाचल के शक्तिपीठों में दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी माता के दर्शन किए. इस दौरान मंदिर न्यास की तरफ से लोगों की सुविधा और कोविड-19 के नियमों का खास ख्याल रखा गया.

large number of Devotees reached Naina Devi on Sunday
नैना देवी

By

Published : Oct 11, 2020, 7:55 PM IST

बिलासपुर:विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार के दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन के द्वारा मंदिर सुबह 4:00 बजे खोल दिया गया था.

वहीं, मंदिर के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए लंबी-लंबी लाइनों में भेजा गया. मंदिर न्यास के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर श्रद्धालुओं की पंजीकृत किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग में लाइनों में श्रद्धालुओं का मंदिर भेजा गया.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि कोविड-19 के चलते मंदिर में प्रसाद चढ़ाने और पूजा अर्चना करने पर मनाही है. श्रद्धालु सिर्फ माता के दर्शन कर मां का आशीर्वाद ले रहे हैं. हालांकि श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों और होमगार्ड के जवानों ने मोर्चा संभाले रखा है.

मंदिर न्यास के अधीक्षक तुलसीराम ने बताया कि मंदिर न्यास के द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है. जबकि मंदिर होमगार्ड के इंचार्ज मंगतराम का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जगह-जगह पर होमगार्ड के जवान तैनात हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details