बिलासपुर: जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भारी भूस्खलन हो गया. भूस्खलन से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है, जिस कारण पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि रविवार दोपहर बारिश के कम होने से लोगो ने सांस ली थी. वहीं, शाम के समय चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर जामली और छडोल के बीच एक पूरी पहाड़ी खिसककर रोड पर आ गई. गनीमत यह रही कि उस समय रोड पर कोई गाड़ी नहीं थी, जिससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, हादसे से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया. जिस कारण इस मार्ग पर दोनों तरफ पर्यटक वाहन फंस गए.
जानकारी के अनुसार, अभी तक 100 के करीब पर्यटक फंसे हुए हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए रेस्क्यू टीम अभी उनके साथ है. पर्यटकों के रहने के लिए जिला प्रशासन की ओर से टेंट समेत धर्मशाला में रहने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही रात के समय अभी उन्हें खाना भी जिला प्रशासन की ओर से दिया जा रहा है. वहीं, कई पर्यटक तो स्वारघाट से ही वापस हो गए हैं.