हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शनिवार को बिलासपुर आएंगे जेपी नड्डा, निर्माणाधीन एम्स का करेंगे निरीक्षण - जेपी नड्डा बिलासपुर न्यूज

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 21 नवंबर, शनिवार को अपने गृह जिला बिलासपुर आ रहे हैं. जेपी नड्डा शनिवार को सुबह 10 बजे लुहणू मैदान में हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे. इससे पहले जेपी नड्डा 14 नवंबर को अपने गृह जिला बिलासपुर आने वाले थे, लेकिन व्यवस्तता के चलते वे नहीं आ पाए थे.

JP Nadda will visit Bilaspur
JP Nadda will visit Bilaspur

By

Published : Nov 18, 2020, 4:13 PM IST

बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 21 नवंबर, शनिवार को अपने गृह जिला बिलासपुर आ रहे हैं. जेपी नड्डा शनिवार को सुबह 10 बजे लुहणू मैदान में हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचेंगे. बीजेपी पार्टी कार्यालय की ओर से जेपी नड्डा के बिलासपुर आने की जानकारी प्राप्त हुई है.

जेपी नड्डा लुहणू पहुंचने के बाद 10:30 बजे तक सर्किट हाउस में रहेंगे, इसके बाद नड्डा तुरंत प्रभाव से एम्स प्रोजेक्ट साइट के निरीक्षण के लिए निकलेंगे. एम्स निर्माण साइट का निरीक्षण करने के बाद नड्डा दोपहर 12 बजे फिर वापिस सर्किट हाउस आएंगे.

एम्स विजिट के बाद नड्डा प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ सर्किट हाउस में ही दोपहर का भोजन करेंगे. भोजन करने के बाद नड्डा 04:30 बजे अपने घर विजयपुर के लिए रवाना होंगे.

इस तरह रहेगा जेपी नड्डा का बिलासपुर टूअर का पूरा प्रोग्राम

  • 21 नवंबर को नड्डा सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे
  • साढ़े आठ बजे नड्डा दिल्ली एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट लेंगे.
  • सुबह नौ बजे जेपी नड्डा चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • नड्डा सवा नौ बजे हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के लिए उड़ान भरेंगे.
  • सुबह 10 बजे नड्डा हेलीकॉप्टर से बिलासुपर के लुहणू मैदान पहुंचेंगे
  • यहां सर्किट हाउस मे थोड़ी देर आराम करने के बाद नड्डा साढ़े दस बजे एम्स साइट के लिए निकलेंगे.
  • एम्स निर्माण साइट नड्डा 11:45 बजे दोबारा सर्किट हाउस आएंगे.
  • वह 12 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे और यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ लंच करेंगे.
  • साढ़े चार बजे अपने घर विजयपुर के लिए रवाना होंगे, और पांच बजे वे वहां पहुंच जाएंगे.
    फोटो.

इसके अलावा यह भी जानकारी है कि जेपी नड्डा रविवार को परिवार के साथ शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी के दर पर माथा टेकने के लिए जाएंगे. यहां मां का आशीर्वाद लेने के बाद नड्डा रोड के जरिए चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे, यहां हिमाचल भवन में रात को रुकने के बाद सोमवार 23 को वह दिल्ली वापिस लौटेंगे.

गौर हो कि इससे पहले जेपी नड्डा 14 नवंबर को अपने गृह जिला बिलासपुर आने वाले थे, लेकिन व्यवस्तता के चलते वे नहीं आ पाए थे. उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया था. नड्डा हर वर्ष दिवाली के त्योहार को अपने घर पर परिवार के साथ मनाते हैं, लेकिन यह पहला मौका था जब नड्डा दिवाली पर अपने घर नहीं आ पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details