बिलासपुर:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने सिरमौर, शिमला और बिलासपुर पहुंचे. जहां उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की. बता दें, शिमला के शिव मंदिर हादसे में बिलासपुर के एक परिवार ने अपनी जान गंवा दी थी. जिसके कारण जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर उनके घर पहुंचे और परिवार को इस घड़ी में आत्मशक्ति देने की बात कही. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की भी बात कही.
दरअसल, जेपी नड्डा ने कहा कि रविवार को शिमला और सिरमौर जिले का दौरा किया गया है. केंद्र सरकार प्रदेश सरकार की हरसंभव पूरी मदद करेगी. राजनीति से ऊपर उठकर इस वक्त प्रदेश का पूरा साथ देने के लिए मोदी सरकार तैयार है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी बैठक करके कई अन्य डिमांड को भी पूरे करने का आश्वासन की बात कही है. बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश से हुई आपदा के चलते जेपी नड्डा दूसरी बार हिमाचल पहुंचे हैं.