बिलासपुर:झंडूता विधानसभा क्षेत्र को चंडीगढ़ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा और यहां पर लोगों को चंडीगढ़ जैसी सुविधाएं मिले यह मुख्य उद्देश्य हेगा. यह बात झंडूता विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक जीतराम कटवाल ने माता श्री नैना देवी के दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. इससे पहले जीतराम कटवाल ने माता श्री नैना देवी के मंदिर में दर्शन किए और प्राचीन हवन कुंड में आहुति भी डाली. (Jhandutta MLA Jeet Ram Katwal) (MLA Jeet Ram Katwal visit Naina Devi temple)
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जीतराम कटवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता से महिलाओं से कर्मचारियों से जो वादे किए हैं, वह उन्हें किस प्रकार पूर्ण करेगी यह अब जल्द सामने आने वाला है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 38 लाख महिलाएं हैं और कांग्रेस पार्टी ने हर महिला को 15 सौ रुपए देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि लगभग 67 हजार करोड़ रुपए साल का खर्च होगा जबकि हिमाचल प्रदेश का बजट लगभग 50हजार करोड़ रुपए के आस-पास होता है, तो किस प्रकार यह धनराशि आवंटित की जाएगी यह भी देखने वाली बात होगी. इसके अलावा कांग्रेस ने पुरानी पेंशन बहाल करने का भी वादा किया है. कांग्रेस पार्टी हर वादे को पूरा करेगी.