बिलासपुर: जिला बिलासपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है. जिला में पहली बार बड़े पर्दे पर आईपीएल मैच दिखाए जाएंगे. जिसके लिए इस पूरे स्थान को व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष टीम भी बिलासपुर शहर पहुंच गई है. जानकारी के अनुसार बिलासपुर नगर के नगर परिषद प्रांगण में बड़ी बड़ी एलईडी लगाई जाएंगी. इसी के साथ यहां पर पूरे तरीके से आईपीएल फैन पार्क बनाया जाएगा. जिसमें डीजे की धुन में बिलासपुर के लोग चौके छक्के की आवाज को सुनेंगे. इसी के साथ यहां पर क्रिकेट प्रेमियों के लिए कई अन्य व्यवस्था भी की जाएंगी.
बता दें कि आईपीएल मैचों का लाइव प्रसारण करने के लिए बीसीसीआई ने पूरे देश में 45 स्थानों पर फैन पार्क आयोजित करने का निर्णय लिया है। वहीं ग्राउंड की पूरी फिलिंग दर्शकों को यहां मिल पाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर में इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी बिलासपुर पहुंच रहे हैं. हालांकि अभी तक उनका इस कार्यक्रम को लेकर कोई टूर प्लान जारी नहीं हुआ है, लेकिन आयोजकों का कहना है कि अनुराग ठाकुर को इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए निमंत्रण दिया गया है और उन्होंने कहा है कि संभावना है कि अनुराग ठाकुर बिलासपुर पहुंचेंगे.