हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले लाइसेंसी हथियार जमा करने के निर्देश, तय समय पर हथियार जमा नहीं करने पर लाइसेंस होंगे रद्द - लाइसेंसी हथियार

पुलिस ने हथियार मालिकों को चेताया कि अपने नजदीकी पुलिस थानों में अपने हथियारों को शीघ्र जमा करवाएं अन्यथा नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाने के साथ-साथ लाइसेंस रद्द किए जाने के अलावा आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा.

एसपी ऑफिस

By

Published : Mar 28, 2019, 10:37 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 10:44 PM IST

बिलासपुर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस जिला के तमाम लोगों को आदेश दिए हैं. जिनके पास लाइसेंसी हथियार हैं उन्हें जल्द से जल्द अपने नजदीक के पुलिस थाने में जमा करवाएं.

एसपी ऑफिस

बिलासपुर जिला में कार्यरत एसपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता लगने के उपरान्तकरीब तीन सप्ताह बीत चुके हैं लेकिन, जिला बिलासपुर में लोगों ने नियमानुसार हथियार जमा नहीं करवाए. उन्होंने हथियार मालिकों को चेताया कि अपने नजदीकी पुलिस थानों में अपने हथियारों को शीघ्र जमाकरवाएं अन्यथा नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाने के साथ-साथ लाइसेंस रद्द किए जाने के अलावा आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा.
एसपी अशोक कुमार

एसपी अशोक कुमार ने कहा कि आचार संहिता लगने के उपरान्त नियमानुसार उन्होंने समाचार पत्रों के माध्यम सेव सार्वजिनक स्थानों पर पोस्टर लगाकर आम जनता को जागरूक किया है, लेकिन नियमानुसार फिर भी हथियार मालिकों के द्वारा अपने नजदीकी पुलिस थानों में हथियार जमा नहीं करवाए. उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक अगर किसी ने हथियार जमा नहीं करवाए तो पुलिस विभाग कार्रवाई करेगा.
Last Updated : Mar 28, 2019, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details