हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होली के पावन उपलक्ष्य पर श्री नैना देवी के दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब - bilaspur news

होली के पावन अवसर पर प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी के दरबार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. भारी संख्या में श्रद्धालु आनंदपुर साहिब से माता श्री नैना देवी के दरबार पहुंचे. इस मौके पर नैना देवी क्षेत्र 'जो बोले सो निहाल' के जयकारों से गूंज उठा.

huge crowd of devotees at Naina Devi
श्री नैना देवी के दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

By

Published : Mar 10, 2020, 10:59 PM IST

बिलासपुर:होली के पावन अवसर पर प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी के दरबार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. भारी संख्या में श्रद्धालु आनंदपुर साहिब से माता श्री नैना देवी के दरबार पहुंचे. इस मौके पर नैना देवी क्षेत्र 'जो बोले सो निहाल' के जयकारों से गूंज उठा.

आपको बता दें कि श्रद्धालुओं की प्राचीनकाल से ही आस्था रही है कि वह पहले श्री आनंदपुर साहिब होला मोहल्ला में गुरु महाराज के दर्शन करने के उपरांत गुरु का लाहौर पहुंचते हैं. गुरु का लाहौर से होते हुए ये श्रद्धालु माता श्री नैना देवी की परिक्रमा करके वापस अपने घरों को जाते हैं.

वीडियो.

इसी के चलते पिछले तीन दिनों से माता श्री नैना देवी के दरबार में सिख श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. भारी संख्या में सिख श्रद्धालु माताजी के दरबार में पहुंच रहे हैं. सिख श्रद्धालुओं के भारी संख्या में मंदिर परिसर में पहुंचने पर ऐसा लग रहा है मानों भगवे रंग में रंग गया हो.

श्रद्धालु माता नैना देवी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करके प्राचीन हवन कुंड में आहुति डाल रहे हैं. मंदिर न्यास और जिला प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता व्यवस्था की हुई है. श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और सुरक्षा के इंतजाम भी पूरी तरह से चाक-चौबंद हैं.

ये भी पढे़ेंःधरोहर: इस इमारत की 1-1 ईंट मुंबई ले जाना चाहते थे शशि कपूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details