हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एसआरटीसी बस की ब्रेक हुई फेल, ड्राइवर ने इस तरह बचाई यात्रियों की जान - हिमाचल पथ परिवहन विभाग

एचआरटीसी के बिलासपुर डिपो की बंदला से बिलासपुर रूट पर जा रही बस की ब्रेक अचानक फेल हो गई. ब्रेक न लगने पर ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लिया. ड्राइवर ने बस के स्टेयरिंग को पहाड़ी की तरफ घुमा दिया और बस पहाड़ी से टकराकर रूक गई.

bus accident bilaspur
bus accident bilaspur

By

Published : Jul 15, 2020, 5:44 PM IST

बिलासपुर: एचआरटीसी की बंदला से बिलासपुर रूट पर जा रही बस की ब्रेक अचानक फेल हो गई. ब्रेक न लगने पर ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लिया. ड्राइवर ने बस के स्टेयरिंग को पहाड़ी की तरफ घुमा दिया और बस पहाड़ी से टकराकर रूक गई.

बताया जा रहा है कि उतराई में बस की ब्रेक नहीं लग रही थी. बिलासपुर से कुछ ही दूरी पर दनोह के पास बस जाम हो गई और ड्राइवर ने पहाड़ी की तरफ स्टेयरिंग घुमा दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

एचआरटीसी के बिलासपुर डिपो में कार्यरत क्षेत्रीय प्रबंधक केएल यादव ने बताया कि बस की प्रेशर पाइप फट गई थी, जिसके कारण ब्रेक जाम हो गई. बस में तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए इसे वर्कशॉप में भेज दिया गया है. फिलहाल इस हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

बता दें पिछले वर्ष भी इस सड़क मार्ग पर हिमाचल पथ परिवहन विभाग की बस की ब्रेक फैल हो गई थी और उसमे भी ड्राइवर ने अपनी सूझ बूझ से बड़ा हादसा होने से बचा दिया था. इसके बाबजूद भी विभाग ऐसे रूट पर गाड़ी को बिना चेक किए भेज देते हैं. विभाग को इन मार्गों पर बस को रोजाना चेक करके भेजना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details