हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC ने बाहरी राज्यों के 10 रूट किए बंद, स्कूली बच्चों के लिए चलाई गई बसों के भी थमे पहिए

कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर डिपो ने लंबे रूट की बसों को बंद कर दिया है. हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर डिपो के तहत दिल्ली के लिए तीन रूटों पर बसें भेजी जाती थी. लेकिन वर्तमान में मरोत्तन दिल्ली रूट पर ही बस भेजी जा रही है.

hrtc bilaspur
फोटो.

By

Published : Apr 22, 2021, 8:57 PM IST

बिलासपुर: कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर डिपो ने लंबे रूट की बसों को बंद कर दिया है. बाहरी राज्यों में कोरोना महामारी को लेकर लगाई गई बंदिशों के चलते बिलासपुर डिपो की कई बसें इंटर स्टेट रूटों पर नहीं दौड़ी. वहीं, बिलासपुर डिपो से स्कूली बच्चों के लिए चलाई गई करीब 10 बसें भी बंद कर दी गई हैं.

बताया जा रहा है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर डिपो के तहत दिल्ली के लिए तीन रूटों पर बसें भेजी जाती थी, लेकिन वर्तमान में मरोत्तन-दिल्ली रूट पर ही बस भेजी जा रही है. दो बस रूट बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा पंजाब को जाने वाले लुधियाना, अमतृसर हरिद्वार रूट भी निगम ने बंद कर दिए हैं. हरिद्वार रूट पर भी निगम सवारियां कम होने के चलते कई रूटों को बंद किया गया है.

कम होने लगी सवारियां

बता दें कि निगम की बसों में एक बार फिर सवारियों की संख्या कम होने लगी है, जिसके चलते अब निगम को एक बार फिर घाटा होने के आसार होने लगे हैं. वहीं, पिछले वर्ष भी निगम को घाटा ही झेलना पड़ा था. बसों में सवारियां नहीं होने के चलते निगम द्वारा गत वर्ष भी कई रूट बंद कर दिए गए थे. वहीं, इस बार भी यदि इस तरह के ही हाल रहे तो इस बार भी रूट प्रभावित होंगे, जिसका खामियाजा लोगों को ही भुगतना पड़ेगा.

लोगों को होगी परेशानी

वहीं एकाएक बसें बंद से उन लोगों को काफी दिक्कत होंगी जो रोजाना इन बसों में सफर करते हैं. एचआरटीसी के फैसले ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इस बारे में आरएम बिलासपुर किशोरी लाल ने कहा कि बाहरी राज्यों को जाने वाले कई रूटों को बंद किया गया है.

ये भी पढ़ें: जिला प्रशासन ने लगाई नई बंदिशें, सुबह 9 से शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details