बिलासपुर: डिग्री कॉलेज बिलासपुर में उत्तर क्षेत्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. समापन समारोह में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
हिमाचल की टीम ने जीती हैंडबॉल प्रतियोगिता, देशभर की 28 टीमों ने लिया भाग - सदर विधायक सुभाष ठाकुर
डिग्री कॉलेज बिलासपुर में उत्तर क्षेत्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. समापन समारोह में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय मे खिलाड़ियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार बेहतर आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है ताकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जा सकें. उन्होंने कहा कि हैंडबॉल स्पर्धा में बिलासपुर की लड़कियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, जो कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है.
वहीं, इस मौके पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष एसके सोनी भी विशेष रूप से मौजूद रहे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए. बता दें कि हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने प्रथम स्थाल हासिल किया. वहीं, पंजाब की निजी यूनिवर्सिटी रनर्र अप रही. प्रतियोगिता में 28 टीमों के 388 खिलाड़ियों ने भाग लिया.