हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Ghumarwin Assembly Seat: घुमारवीं से भाजपा प्रत्याशी राजिंद्र गर्ग और कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी ने डाला वोट - AAP Rakesh Chopra

घुमारवीं से भाजपा प्रत्याशी राजिंद्र गर्ग और कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी ने अपने परिवार के साथ मतदान किया है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की घुमारवीं विधानसभा सीट (Ghumarwin Assembly Seat) पर भाजपा और कांग्रेस पार्टी परचम लहराती आई है. ब‍िलासपुर ज‍िले की इस व‍िधानसभा सीट पर भाजपा ने एक बार फ‍िर से राज‍िन्‍दर गर्ग (BJP Rajinder Garg) को ही मैदान में उतारा है ज‍िनका मुकाबला कांग्रेस के राजेश धर्माणी (Congress Rajesh Dharmani) और आम आदमी पार्टी के राकेश चोपड़ा (AAP Rakesh Chopra) के साथ होगा. सीट पर त्र‍िकोणीय मुकाबला होने के चलते यह बड़ा ही द‍िलचस्‍प होगा.

Ghumarwin Assembly Seat
घुमारवीं से भाजपा प्रत्याशी राजिंद्र गर्ग ने अपने परिवार के साथ किया मतदान

By

Published : Nov 12, 2022, 8:14 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 12:58 PM IST

घुमारवीं:घुमारवीं से भाजपा प्रत्याशी राजिंद्र गर्ग ने अपने परिवार के साथ मतदान किया है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की घुमारवीं विधानसभा सीट (Ghumarwin Assembly Seat) पर भाजपा और कांग्रेस पार्टी परचम लहराती आई है. 2017 के चुनाव में भाजपा के राज‍िन्‍दर गर्ग ने कांग्रेस के राराजेश धर्माणी को 10,435 वोटों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर जीत दर्ज की थी. ब‍िलासपुर ज‍िले की इस व‍िधानसभा सीट पर भाजपा ने एक बार फ‍िर से राज‍िन्‍दर गर्ग (BJP Rajinder Garg) को ही मैदान में उतारा है ज‍िनका मुकाबला कांग्रेस के राजेश धर्माणी (Congress Rajesh Dharmani) और आम आदमी पार्टी के राकेश चोपड़ा (AAP Rakesh Chopra) के साथ होगा. सीट पर त्र‍िकोणीय मुकाबला होने के चलते यह बड़ा ही द‍िलचस्‍प होगा.

घुमारवीं से भाजपा प्रत्याशी राजिंद्र गर्ग ने अपने परिवार के साथ किया मतदान

प‍िछले चुनावों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2017 के चुनावों में भाजपा के राज‍िन्‍दर गर्ग ने कांग्रेस के दो बार के जीते व‍िधायक राजेश धर्माणी को 10,435 वोटों के बड़े अंतराल के साथ मात दी थी. राज‍िन्‍दर गर्ग को कुल 57.96 फीसदी तो राजेश धर्माणी को 40.60 फीसदी वोट पड़े थे. राजेश धर्माणी 2012 और 2007 के चुनावों को लगातार जीतते रहे हैं.

इससे पहले 2003 में यह सीट भाजपा के करम देव धर्माणी ने कांग्रेस के कश्मीर सिंह को हराकर जीती थी. उस समय कश्‍मीर स‍िंह 1993 और 1998 के जीते व‍िधायक के रूप में चुनाव हारे थे. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बारी-बारी से चुनाव जीतने के अलावा 1977 में एक बार जेएनपी के नारायण स‍िंह स्‍वामी ने भी फतह हास‍िल की.

घुमारवीं व‍िधानसभा में कुल वोटर्स की संख्‍या इतनी

ब‍िलासपुर ज‍िले की घुमारवीं व‍िधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 88891 है. इसमें पुरूष मतदाता 43997 हैं तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 44893 है. इसके अलावा 1253 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 90144 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं ज‍िनमें पुरुष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.

Last Updated : Nov 12, 2022, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details