घुमारवीं:घुमारवीं से भाजपा प्रत्याशी राजिंद्र गर्ग ने अपने परिवार के साथ मतदान किया है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की घुमारवीं विधानसभा सीट (Ghumarwin Assembly Seat) पर भाजपा और कांग्रेस पार्टी परचम लहराती आई है. 2017 के चुनाव में भाजपा के राजिन्दर गर्ग ने कांग्रेस के राराजेश धर्माणी को 10,435 वोटों के अंतराल से शिकस्त देकर जीत दर्ज की थी. बिलासपुर जिले की इस विधानसभा सीट पर भाजपा ने एक बार फिर से राजिन्दर गर्ग (BJP Rajinder Garg) को ही मैदान में उतारा है जिनका मुकाबला कांग्रेस के राजेश धर्माणी (Congress Rajesh Dharmani) और आम आदमी पार्टी के राकेश चोपड़ा (AAP Rakesh Chopra) के साथ होगा. सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के चलते यह बड़ा ही दिलचस्प होगा.
पिछले चुनावों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2017 के चुनावों में भाजपा के राजिन्दर गर्ग ने कांग्रेस के दो बार के जीते विधायक राजेश धर्माणी को 10,435 वोटों के बड़े अंतराल के साथ मात दी थी. राजिन्दर गर्ग को कुल 57.96 फीसदी तो राजेश धर्माणी को 40.60 फीसदी वोट पड़े थे. राजेश धर्माणी 2012 और 2007 के चुनावों को लगातार जीतते रहे हैं.