बिलासपुर :खंड विकास अधिकारी सदर, बिलासपुर मनमोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक पंचायती राज विभाग की ओर से जारी आदेशों की अनुपालना में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सदर बिलासपुर कार्यालय की ओर से सदर की सभी 39 ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व पंचायत सदस्यों को निगरानी करने के लिए नामित किया गया है. इसके साथ ही संबंधित पंचायत सचिव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में खंड विकास कार्यालय सदर की ओर से सभी पंचायतों को अधिसूचना जारी कर दी गई है.
बिलासपुर : प्रधान, उपप्रधान और पंचायत सदस्य करेंगे क्वारंटाइन सदस्यों की निगरानी - बिलासपुर की खबरें
खंड विकास अधिकारी सदर, बिलासपुर मनमोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सदर की सभी 39 ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व पंचायत सदस्यों को निगरानी करने के लिए नामित किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी पंचायत पदाधिकारियों व नोडल अधिकारियों की ओर से बाहरी राज्यों से आए व क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
अधिकारी ने बताया कि विकास खंड सदर के अंर्तगत सभी क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों को सूचित किया गया है कि वे कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन न करें. उन्होंने कहा कि सभी पंचायत पदाधिकारियों व नोडल अधिकारियों की ओर से बाहरी राज्यों से आए व क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने सभी लोगों से संयम बरतने और क्वारंटाइन के सभी नियमों की पालना सुनिश्चित करके अपने साथ-साथ परिवार, पंचायत व समाज को सुरक्षित रखने का आग्रह किया है.
इसके साथ खंड विकास अधिकारी ने ही सभी पंचायत पदाधिकारियों व नोडल अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि क्वारंटाइन किए गए किसी भी व्यक्ति की ओर से कोविड-19 के नियमों की उल्लघंना करने पर व्यक्ति की सूचना उपमंडलाधिकारी सदर, बिलासपुर और संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाना, चैकी प्रभारी या खंड विकास अधिकारी कार्यालय में दें, जिससे व्यक्ति के खिलाफ कोविड-19 के उल्लंघन करने के प्रावधानों के अनुसार विभिन्न धाराओं के तहत समय पर कारवाई की जाएं.