बिलासपुर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर की एक छात्रा ने कॉलेज के प्रोफेसर पर आपत्तिजनक बातें करने का आरोप लगाया है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर उससे फोन पर आपत्तिजनक बातें करता है. छात्रा का आरोप है कि विरोध करने पर प्रोफेसर उसे फेल करने की धमकी देता था.
प्रोफेसर पर छात्रा ने आपत्तिजनक बातें करने का लगाया आरोप, विरोध करने पर फेल करने की दी धमकी - राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर
बिलासपुर की एक छात्रा ने कॉलेज के प्रोफेसर पर आपत्तिजनक बातें करने का आरोप लगाया है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर उसे फोन करके आपत्तिजनक बात करता था. विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रोफेसर को उसके पद से हटाने की मांग की है.
प्रोफेसर पर छात्रा ने आपत्तिजनक बात करने का लगाया आरोप
बता दें कि सोमवार को मामले को लेकर विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. विद्यार्थियों ने नारेबाजी करते हुए प्रोफेसर को उसके पद से हटाने की मांग की है. गौर हो कि बिलासपुर कॉलेज में पहले भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है. पहले भी इसी प्रोफेसर पर एक छात्रा ने कुछ ऐसा ही आरोप लगाया था.