हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

उज्जवला योजना के लाभार्थियों को राहत, बिलासपुर में 3 माह तक निःशुल्क दिए जाएंगे गैस सिलेंडर

By

Published : Apr 6, 2020, 12:42 PM IST

इंडियन ऑयल कॉपोरेशन ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के सभी उपभोक्ताओं के लिए तीन माह 1 अप्रैल से 30 जून तक मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर रिफिल देने की घोषणा है. इंडियन ऑयल कंपनी आईओसी के सहायक प्रबंधक एवं बिलासपुर जिला के नोडल अधिकारी तुषार ने बताया कि लोगों की मदद के लिए यह कदम उठाया गया है

gas cylinders will be given free of cost to the beneficiaries of pm ujjwala scheme for 3 months
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

बिलासपुर:देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 4 हजार पहुंच गई है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश लॉकडाउन किया है. ऐसे में लोगों की समस्याओं को देखते हुए इंडियन ऑयल कॉपोरेशन ने बड़ा फैसला लिया है.

इंडियन ऑयल कॉपोरेशन ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के सभी उपभोक्ताओं के लिए तीन माह 1 अप्रैल से 30 जून तक मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर रिफिल देने की घोषणा है. इंडियन ऑयल कंपनी आईओसी के सहायक प्रबंधक एवं बिलासपुर जिला के नोडल अधिकारी तुषार ने बताया कि लोगों की मदद के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि लॉकडाउन के दौरान किसी को भी परेशानी न उठानी पड़े.

तुषार ने बताया कि इस घोषणा के तहत उज्जवला लाभार्थियों के लिंक किए बैंक खाते में अप्रैल में मुफ्त एलपीजी गैस खरीदने के लिए रिफिल लागत का पूर्ण मूल्य अग्रिम रूप से स्थानांरित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी ग्राहक प्रतिमाह एक सिलेंडर का हकदार है.

नोडल अधिकारी ने बताया कि कंपनी की ओर से जारी आदेशों के अनुसार पूरे देश में एलपीजी वितरक राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के साथ सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. एलपीजी लिकेज हेल्पलाइन नंबर 1906 सुचारू रूप से काम कर रहा है और शोरूम स्टाफ, गोदाम कीपर, मैकेनिक और डिलीवरी बॉय जैसे एलपीजी कर्मी सुचारू रूप से काम कर रहे हैं.

इंडियन ऑयल कंपनी आईओसी के सहायक प्रबंधक ने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे रिफिल प्राप्त करने के लिए अपने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के शोरूम व गोदामों में न जाएं. ग्राहक आरएस-एसएमएस नंबर 9882554411 और व्हाट्सएप नंबर 7588888824 इंडियन ऑयल ऑन मोबाइल रूप या सीएक्स इंडियन ऑयल इन के माध्यम से रसोई गैस की रिफिल गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि इन परिस्थितियों में गैस एजेंसियों के कर्मचारियों से लेकर डिलिवरी बॉय जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. इंडियन ऑयल कॉपोरेशन ने कर्मचारियों की इस परिस्थिति में मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये की राशि की घोषणा की है, ऐसे कर्मियों की पत्नी या परिजनों को इस राशि का भुगतान किया जाएगा.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिला बिलासपुर में अप्रैल माह में लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में प्रत्येक सिलेंडर के रिफिल की अग्रिम राशि लगभग 736 रुपये इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा डाल दी गई है. लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत तीन माह का सिलेंडर मुफ्त मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details