बिलासपुर: चुनाव समाप्त होते ही नेताओं ने अब थोड़ी राहत भरी सांस ली है. रविवार को बिलासपुर भाजपा कार्यालय में भाजपा के सभी प्रत्याशी एक साथ बैठे नजर आए. बिलासपुर जिला सदर प्रत्याशी त्रिलोक जमवाल, श्री नयना देवी जी रणधीर शर्मा, घुमारवीं से राजेंद्र गर्ग और झंडूता से जीतराम कटवाल ने एक साथ बैठकर चाय की चुस्कियां ली और कार्यकर्ताओं से पूरी फीडबैक भी ली जा रही है. मतदान खत्म होने के बाद एक ही स्थान पर भाजपा प्रत्याशी एक साथ देखे गए हैं.
बताते चले कि सदर बिलासपुर की सीट जिला व प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. क्योंकि इस सीट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की साख है. इसका मुख्य कारण यह है कि पहले के भाजपा विधायक सुभाष ठाकुर का टिकट काटकर यहां पर सीएम के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल को टिकेट दिया गया, जिसके चलते यहां पर सुभाष ठाकुर पूरी तरह से नाराज हो गए. हालंकि जेपी नड्डा सहित सीएम जयराम ठाकुर ने सुभाष ठाकुर को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रही. नाराज चल रहे सुभाष ठाकुर ने पार्टी के किसी भी प्रत्याशी के साथ कोई भी प्रचार प्रसार में साथ नहीं गए और न ही पार्टी के साथ कंधे के साथ कंधा मिलाकर कोई अपनी भूमिका निभाई.