हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे प्रोजेक्ट व एम्स के अधिकारियों को पूर्व मंत्री रामलाल ने भेजा नोटिस, ये है मामला - bilaspur news update

पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा है कि रेलवे व एम्स के निर्माण के काम में बिलासपुर के लोगों को दरकिनार किया जा रहा है. उन्होंने इस सारे मामले को देखते हुए उक्त अधिकारियों सहित डीसी व एसपी को बतौर नोटिस भी जारी किया है.

नैना देवी विधायक रामलाल ठाकुर
नैना देवी विधायक रामलाल ठाकुर

By

Published : Nov 23, 2020, 4:51 PM IST

बिलासपुर:पूर्व मंत्री व श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने बिलासपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि रेलवे व एम्स के निर्माण के काम में बिलासपुर के लोगों को दरकिनार किया जा रहा है. यहां पर बाहरी जिलों व राज्यों के लोगों को नौकरी पर रखा जा रहा है. बिलासपुर के लोगों को यहां पर नौकरी नहीं दी जा रही है. एम्स व रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि बीजेपी विधायक या बीजेपी नेता का फोन आने पर ही वह बिलासपुर के लोगों को काम देंगे.

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए रामलाल ठाकुर ने कहा कि हाल ही में वह श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. वहां उन्होंने भानुपल्ली रेल लाइन के साथ लगते गांव का दौरा किया. ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें इस प्रोजेक्ट में बिल्कुल भी काम नहीं मिल रहा है. ऐसे में रामलाल ठाकुर ने उक्त काम में रेलवे के अधिकारी से मिलना चाहा, लेकिन कर्मचारियों ने अधिकारियों के यहां न होने का हवाला दिया.

वीडियो रिपोर्ट

रामलाल ठाकुर ने उक्त अधिकारियों का चेताया है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो कांग्रेस इसका विरोध करने से परहेज नहीं करेगी. उन्होंने इस सारे मामले को देखते हुए उक्त अधिकारियों सहित डीसी व एसपी को बतौर नोटिस भी जारी किया है.

रामलाल ठाकुर ने अधिकारियों से जवाब मांगा है कि जानकारी दी जाए कि उक्त प्रोजेक्टों में कितने लोग बिलासपुर के, कितने लोग अन्य जिलों के और कितने लोग अन्य राज्यों से आकर काम कर रहे है. उन्होंने बताया कि अगर 10 दिन के अंदर इसका जबाव नहीं आया तो कांग्रेस प्रदर्शन करने से परहेज नहीं करेगी. इस मौके पर सदर पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details