बिलासपुर:पूर्व मंत्री व श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने बिलासपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि रेलवे व एम्स के निर्माण के काम में बिलासपुर के लोगों को दरकिनार किया जा रहा है. यहां पर बाहरी जिलों व राज्यों के लोगों को नौकरी पर रखा जा रहा है. बिलासपुर के लोगों को यहां पर नौकरी नहीं दी जा रही है. एम्स व रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि बीजेपी विधायक या बीजेपी नेता का फोन आने पर ही वह बिलासपुर के लोगों को काम देंगे.
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए रामलाल ठाकुर ने कहा कि हाल ही में वह श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. वहां उन्होंने भानुपल्ली रेल लाइन के साथ लगते गांव का दौरा किया. ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें इस प्रोजेक्ट में बिल्कुल भी काम नहीं मिल रहा है. ऐसे में रामलाल ठाकुर ने उक्त काम में रेलवे के अधिकारी से मिलना चाहा, लेकिन कर्मचारियों ने अधिकारियों के यहां न होने का हवाला दिया.