हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामलाल ठाकुर का आरोप, कहा- निजी व वन भूमि के झूठे आंकड़े दिखा जनता की आंखों में धूल झौंक रही सरकार - प्रदेश सरकार

पूर्व वनमंत्री राम लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर वनों को बढ़ाने के झूठे आंकड़े जारी करने का आरोप लगाया हैं. उन्होंने दावा किया कि पेड़ धरातल पर लगाने की अपेक्षा मात्र वन विभाग के दस्तावेजों तक ही सीमित रहेगें.

पूर्व वनमंत्री राम लाल ठाकुर प्रेंस से बात करते हुए.

By

Published : Jul 26, 2019, 11:19 AM IST

बिलासपुर: मौजूदा नैना देवी से विधायक और पूर्व वनमंत्री राम लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर वनों में पौधरोपण के नाम पर वनों को बढ़ाने के झूठे आंकड़े जारी करने का आरोप लगाया हैं. उन्होंने कहा हिमाचल में पौधारोपण के नाम पर बड़ा घोटाला हो रहा हैं और में पच्चीस लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य जनता कि आखों में धूल झौंकने के लिए है.

पूर्व वनमंत्री राम लाल ठाकुर ने कहा सैटेलाइट के माध्यम से वनों के बढ़ने के झूठे आंकड़े जारी कर रही है सरकार.

उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वन भूमि व निजी भूमि के अलग-अलग आंकड़े जारी किए जाए जिससे सच सबके सामने होगा. उन्होंने दावा किया कि पेड़ धरातल पर लगाने की अपेक्षा मात्र वन विभाग के दस्तावेजों तक ही सीमित रहेंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि वनों को आगजनी की घटनाओं से से बहुत नुकसान पहुंचा है और उनकी मात्रा भी पहले से कम हुई है. वन काटुओं द्वारा अवैध कटान से वनों को बहुत नुकसान पहुंचा है, जोकि प्रदेश की जनता को अच्छे से जानती है. ऐसी स्थिति में हिमाचल प्रदेश में वन बारह वर्ग मीटर किस प्रकार से बढ़ गए यह बात प्रदेशवासियों की समझ से बाहर है.

ये भी पढ़े: मंडी में आयोजित होगा प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, ये देश लेंगे हिस्सा

वन विभाग प्रत्येक वर्ष अपने दस्तावेजों में लाखों पेड़ लगाने के दावे कर रहा है मगर वन विभाग को यह आंकड़े भी जारी करने चाहिए कि वर्ष में कितना पौधारोपण हुआ और उनमें से कितने पेड़ जीवित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details