हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुह मझवाड़ के जंगल में लगी आग, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू - कुह मझवाड़ जंगल

कुह मझवाड़ पंचायत के साथ लगते जंगल में आग लग गई. आग लगने से जंगल को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, स्थानीय लोगों को आग की सूचना मिलने पर सभी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

fire caught in Kuh Majhwar forest of bilaspur
कुह मझवाड़ जंगल में आग

By

Published : May 26, 2020, 1:21 PM IST

बिलासपुर: घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली कुह मझवाड़ पंचायत के साथ लगते जंगल में आग लग गई. आग लगने से जंगल को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, स्थानीय लोगों ने सूचना मिलने पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगने की सूचना मिलते ही जंगल के साथ लगते कुह मझवाड़ गांव में अफरा तफरी मच गई. गांव के लोगों ने बताया कि जंगल के साथ लोगों ने अपनी जमीन और घासनियों में आग लगाई थी. इसके बाद आग को बिना बुझाए ही लोग घर चले गए. थोड़ी देर में हवा के झोंके ने आग को और तेज कर दिया. इससे आग साथ लगते जंगल में भी लग गई.

कुह मझवाड़ जंगल में आग

वहीं, आग की जानकारी मिलने पर सभी ग्रामीण इकट्ठा हुए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. इसके बाद आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.

ये भी पढ़ें:घर जाना है...कैसे जाएं...मालूम नहीं, बिलासपुर की सड़कों पर फिर निकले प्रवासी मजदूर

गौरतलब है कि गर्मियों के मौसम में जगलों में आग लगने की अधिक घटनाएं सामने आती हैं. कभ गलती से आग लग जाती है तो कभी लोग जानबूझकर जगलों में आग लगाते हैं. आग से हर साल वन संपदा के साथ-साथ भारी संख्या जीव जंतु भी मारे जाते हैं. गनीमत यह रही कि कुह मझवाड़ पंचायत के जंगल में लगी आग पर ग्रामीणों ने समय रहते काबू पा लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें:बार्बर एसोसिएशन का आरोप, कहा: प्रशासन की अधूरी जानकारी के कारण नहीं खुली दुकानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details