हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नैना देवी में नकली किन्नरों के गिरोह का पर्दाफाश, श्रद्धालुओं से ऐंठते थे पैसे - naina devi latest news

बताया जा रहा है कि कई दिनों से चार युवक माता श्री नैना देवी मंदिर के समीप किन्नरों का भेष धारण करके श्रद्धालुओं से पैसे मांगते थे और ना देने पर श्रद्धालुओं को बद दुआएं देकर पैसे देने के लिए मजबूर करते थे.

expose of fake transgenders in Naina Devi, नैना देवी में नकली किन्नरों के गिरोह पर्दाफाश
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 16, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 9:02 PM IST

बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में मंदिर के बाजार में उस समय श्रद्धालुओं एवं सारे लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया, जब बाजार में नकली किन्नर बनकर श्रद्धालुओं से पैसे ऐंठने वाले युवकों का पर्दाफाश असली किन्नरों ने किया.

असली किन्नरों ने नकली किन्नर बनने वाले युवकों को नग्न करके उनके बाल काट दिए और उन्हें असली रूप में लेकर आए. बताया जा रहा है कि कई दिनों से चार युवक माता श्री नैना देवी मंदिर के समीप किन्नरों का भेष धारण करके श्रद्धालुओं से पैसे मांगते थे और ना देने पर श्रद्धालुओं को बद दुआएं देकर पैसे देने के लिए मजबूर करते थे.

वीडियो.

इसका पता जब इस क्षेत्र के महंत किन्नर को चला तो उसने मौके पर पहुंचकर किन्नरों का भेष धारण करके श्रद्धालुओं को लूटने वाले युवकों का पर्दाफाश किया. इस नजारे को देखने के लिए बाजार में श्रद्धालु एवं स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और जब उन किन्नरों का पर्दाफाश हुआ तो सभी हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें-सांगला सड़का पर गिरेया ग्लेशियर, बाल-बाल बची सवारियां ने भरी HRTC री बस

Last Updated : Feb 16, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details