बिलासपुर: आबकारी एवं कराधान विभाग बिलासपुर की टीम ने बाहरी राज्यों से प्रदेश में बिना बिल सामान लेकर आ रही गाड़ियों पर लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में आबकारी व कराधान विभाग बिलासपुर की टीम ने जांच के दौरान वॉल्वो बस से बिना बिल मोबाइल फोन बरामद किए.
आबकारी विभाग की कार्रवाई, बिना बिल सामान ले जाते व्यापारियों से वसूला जुर्माना
कराधान विभाग बिलासपुर की टीम ने बाहरी राज्यों से प्रदेश में बिना बिल सामान लेकर आ रहे व्याापारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. टीम ने 1 लाख 80 हजार 480 रुपये का जुर्माना वसूला है.
विभाग ने व्यापारी को 1 लाख 50 हजार 480 रुपये जुर्माना लगाया है. वहीं, टीम ने बिना ईवे बिल सामान ले जा रहे अन्य वाहनों से भी 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. कुल मिलाकर टीम ने 1 लाख 80 हजार 480 रुपये का जुर्माना वसूला है और उसे सरकारी खजाने में जमा करवा दिया है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को सहायक आयुक्त कर एवं आबकारी विभाग बिलासपुर कमल ठाकुर की अगुवाई में सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी कुमारी प्रोमिला व रवि कुमार ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर नौणी के पास नाका लगाया हुआ था.
इस दौरान बाहरी राज्यों से आ रहे वाहनों की गहनता से जांच की जा रही थी. टीम ने दिल्ली से हिमाचल आ रही एक वॉल्वो बस की जांच की तो उसमें बिना बिल के मोबाइल फोन बरामद किए गए. विभाग ने लोगों और व्यापारियों से आग्रह है कि वे बिना बिल कोई भी सामान न खरीदें.