बिलासपुरः जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चयन के लिए आयोजित बैठक सफल नहीं हो पाई. वीरवार को उपायुक्त बिलासपुर की अध्यक्षता में रखी गई बैठक में कोई भी नवनिर्वाचित जिप सदस्य नहीं पहुंचा. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पंचायत भवन में उनका इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी प्रतिनिधि वहां नहीं पहुंचा. जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारी खाली कुर्सियों के आगे बैठे रहे.
दस दिन के भीतर दोबारा होगी बैठक
समय पूरा होने के बाद अधिकारी वहां से चले गए और जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन नहीं हो पाया. ऐसे में अब 10 दिन के भीतर फिर से आगामी बैठक प्रशासन बुलाने जा रहा है. हालांकि अभी तक तिथि तय नहीं हो पाई है, लेकिन उपायुक्त रोहित जम्वाल का कहना है कि जल्द ही बैठक बुलाकर नियमानुसार अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन किया जाएगा. बता दें कि जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चयन के लिए कोरम पूरा होना अनिवार्य होता है. लगभग 10 नवनिर्वाचित प्रतिनिधि होना आवश्यक होते है. इस बैठक में एक भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा, जिसके चलते चयन प्रक्रिया फिर से लटक गई है.