बिलासपुर: डीएसपी संजय शर्मा ने पुलिस थाना शाहतलाई का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस थाना शाहतलाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और सभी को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए.
डीएसपी संजय शर्मा ने कहा कि कदरोर में टैक्सी चालक की मौत की घटना से सभी को सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान सवारी को बैठाने से पहले उस की पूरी जांच कर सवारी का आधार कार्ड सही से जांच कर ले. डीएसपी ने कहा कि अकेले ना जाए साथ मे अपने किसी साथी को साथ लेकर जाए.
डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि बिलासपुर पुलिस ने आम जनता की सुविधा के लिए व्हाट्सएप नंबर 8626849288 को जारी किया है. इस नंबर पर जिला के लोग यातायात के नियमों के उल्लंघन करने वालो की जानकारी दे सकते हैं. इसके अतिरिक्त गलत जगह पर वाहन पार्क करने, वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन चलाने, तेज रफ्तार से वाहन चलाने, लापरवाही से वाहन चलाने की सूचना पुलिस को दे सकते हैं.
इस संबंधी कोई भी शिकायत थाने पर पुलिस नियम तोड़ने वालो पर सख्ती से कार्रवाई करेगी. उन्होंने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि बिलासपुर में यातायात की व्यवस्था सुधारने के लिए आगे आकर पुलिस का सहयोग करें ओर एक जिम्मेदार नागरिक बनें.
ये भी पढें:सितंबर में टेट पास करने वाले अभ्यर्थी टीजीटी भर्ती के लिए पात्र नहीं, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश