बिलासपुर: शुक्रवार को घुमारवीं में लगने वाले पांच दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेले की शुरुआत डीसी विवेक भाटिया ने की. इसी बीच ढोल नगाड़ों के साथ शहर में शोभा यात्रा निकाली गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
ढोल नगाड़ों के साथ शुरू हुआ पांच दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेला, इस दिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम - डीसी विवेक भाटिया
शुक्रवार को घुमारवीं में लगने वाले पांच दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेले की शुरुआत डीसी विवेक भाटिया ने की.
पांच दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेले का हुआ आगाज
बता दें कि मेले का शुभारंभ डीसी विवेक भाटिया ने पूजा अर्चना और खूंटा गाड़ कर किया. इसी बीच लोक कलाकारों व महिला मंडलों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
एसडीएम शशि पाल शर्मा ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस मेले के दौरान 7, 8 व 9 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हिमाचल के कलाकारों के साथ-साथ बाहरी कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे.
Last Updated : Apr 5, 2019, 7:19 PM IST