बिलासपुर: डीसी राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सड़क सुरक्षा और सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने संबंधी चर्चा की गई. इस दौरान डीसी राजेश्वर गोयल ने बताया कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.
डीसी ने बताया कि यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री न हो इसके लिए निरंतर निरीक्षण किए जा रहे हैं. डीसी ने कहा कि दुर्घटना सम्भावित सड़कों को चिन्हित करके उन स्थानों पर साइन बोर्ड लगाए गए हैं, जिससे वाहन चालक सावधानी से गाड़ी चलाएं.