हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, खिताब के लिए लड़ेंगी 32 टीमें - बिलासपुर न्यूज

बिलासपुर लुहणू क्रिकेट मैदान में जिला स्तरीय ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही हैं.

district level cricket tournament start in bilaspur luhnu ground
जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

By

Published : Feb 23, 2020, 7:26 PM IST

बिलासपुर: लुहणू क्रिकेट मैदान पर रविवार को जिला स्तरीय ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर क्षेत्रीय अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सतीश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया.

वीडियो

बिलासपुर क्रिकेट संघ ने उन्हें स्पोर्ट्स टी-शर्ट्स, स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में डॉ. सतीश शर्मा ने युवा वर्ग में बढ़ रहे नशे के प्रचलन पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए खेल के आयोजनों को एक कारगर व बेहतर कदम बताया.

डॉक्टर शर्मा ने कहा कि खेल गतिविधियां मानसिक, शारीरिक और आत्मिक मजबूती को बढ़ाती हैं. उन्होंने लुहणू क्रिकेट मैदान की खूबसूरती की भी इस दौरान तारीफ की. प्रतियोगिता में जिला भरी की 32 टीमें भाग ले रही हैं. हर टीम आपस में तीन-तीन मैच खेलेगी. एक दिन में 15-15 ओवर के तीन मैच आयोजित होंगे. वहीं, क्वार्टर फाइनल मैच से लेकर फाइनल मैच 20-20 ओवरों के खेले जाएंगे.

पढ़ें:किन्नौर में बढ़ी पर्यटकों की तादाद, साहसिक खेलों का आनंद ले रहे सैलानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details