बिलासपुर: लुहणू क्रिकेट मैदान पर रविवार को जिला स्तरीय ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर क्षेत्रीय अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सतीश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया.
बिलासपुर क्रिकेट संघ ने उन्हें स्पोर्ट्स टी-शर्ट्स, स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में डॉ. सतीश शर्मा ने युवा वर्ग में बढ़ रहे नशे के प्रचलन पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए खेल के आयोजनों को एक कारगर व बेहतर कदम बताया.