हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अष्टमी नवरात्रों में नैना देवी में चढ़ा 1 करोड़ 64 लाख चढ़ावा, 49 किलो चांदी समेत 355 ग्राम सोना भी अर्पित - नैना देवी

शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं ने दिल खोल के चढ़ावा दिया है. इस बात की जानकारी मंदिर न्यास अध्यक्ष सुभाष गौतम ने दी है. उन्होंने कहा कि इस साल पिछले साल के मुकाबले नैना देवी में ज्यादा चढ़ावा चढ़ाया गया है.

naina devi

By

Published : Aug 12, 2019, 6:20 PM IST

बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्रों के दौरान चढ़ावे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अष्टमी मेले में इस बार डेढ़ करोड़ से ज्यादा चढ़ावा चढ़ाया गया है. साथ ही सोने और चांदी की चीजें भी मंदिर में अर्पित की गई है.

इस साल श्रावण अष्टमी मेले के दौरान 1करोड़ 64 लाख रुपये, सोना 355 ग्राम 890 मिलीग्राम और चांदी 49 किलो 126 ग्राम 900 मिलीग्राम चढ़ावे के रूप में मिला. लुधियाना की एक समाजसेवी संस्था ने मंदिर में ढाई किलो चांदी के छत्र और 23 ग्राम सोने के नेत्र और 15 ग्राम टीका और नाथ चढ़ाई. साथ ही चांदी की खड़ाये मां के चरणों में अर्पित की गई है.

शक्तिपीठ नैना देवी में डेढ़ करोड़ से ज्यादा चढ़ा चढ़ावा

मंदिर न्यास अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल चढ़ावे में 13,981 की वृद्धि हुई है. सोने की चढ़त में इस बार कमी नजर आई है. जबकि चांदी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले साल मंदिर न्यास को चढ़ावे रूप में 1 करोड़ 63 लाख 87 हजार 820 रुपए मिले थे. जबकि सोना 466 ग्राम 760 मिलीग्राम और चांदी 35 किलो 258 ग्राम 950 मिलीग्राम चढ़ावा मिला. इस बार चांदी की चढ़त में 15 किलो 867 ग्राम 950 मिलीग्राम बढ़ोतरी हुई है. जबकि सोने की चढ़त में 110 ग्राम 870 मिली ग्राम की कमी दर्ज हुई हैं.

इसके अलावा मंदिर न्यास को श्रावणी मेले के दौरान विदेशी मुद्रा के रूप में इंग्लैंड पौंड 25 ,ऑस्ट्रेलिया डॉलर 140 ,यूएसए डॉलर 26,यूरो 10 ,यूएई दिराम 120 ,कनाडा 30 ,रियाल 11 चढ़ावे के रूप में मिला.

ये भी पढ़ें: स्वर्णिंम इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए है ये किला, जहां आज भी सुनाई देती है मीरा के घुंघरुओं की आवाज!

ABOUT THE AUTHOR

...view details