हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गर्मियों में मां नैना देवी के दरबार में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम - गर्मियों का सीजन

नैना देवी मंदिर में गर्मियों का सीजन शुरू होते ही भक्तों की आमद बढ़ने लगी है. छुट्टी वाले दिन भी हजारों श्रद्धालु माता के दरबार में हाजरी लगा रहे हैं.

नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : May 27, 2019, 5:28 PM IST

बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है. इस तीर्थस्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ना शुरू हो गई है. वहीं, मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है.

नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

बता दें कि नैना देवी मंदिर में गर्मी का सीजन लगभग 3 महीने तक चलेगा. आगामी 3 महीने तक श्रद्धालुओं का जमावड़ा मंदिर में लगा रहेगा. पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. छुट्टी के दिन श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो जाती है, ऐसा लगता है कि मानो मेला लगा हुआ हो.

नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

ऊंचे जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है. मंदिर प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं को जगह-जगह छोटे-छोटे ग्रुप में रोका जाता है और फिर उन्हें मंदिर भेजा जाता है. मंदिर में श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माता जी के दर्शन करवाए जाते हैं.

नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

ये भी पढ़ें - बड़ागांव में सैकड़ों साल बाद शतचंडी शांद आयोजित, देवी-देवताओं की बढ़ी शक्तियां!

ABOUT THE AUTHOR

...view details