बिलासपुर:108 एंबुलेंस सेवा एक बार फिर दूरदराज क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हुई है. इसी कड़ी में वीरवार को स्वारघाट क्षेत्र में एक महिला का सफल प्रसव करवाया गया. वीरवार सुबह करीब 9 बजे एंबुलेंस में महिला को प्रसव के लिएअस्पताल लाया जा रहा था. इस दौरान महिला की प्रसव पीड़ा अधिक हो गई जिसको देखते हुए एंबुलेंस में तैनात टीम ने एंबुलेंस में ही डिलीवरी करवाने का निर्णय लिया.
जिसके चलते सुबह करीब 10 बजे जकातखाना के पास एंबुलेंस में ही महिला की डिलीवरी कराई गई. जिसमें महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान फुलना देवी है.