घुमारवीं:हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं के गांव पनोह में आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां एक 70 वर्षीय सुरजीत चंदेल नाम के व्यक्ति शव पेड़ से लटका मिला. उक्त व्यक्ति का शव घर से ही 800 मीटर की दूरी पर ही बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ग्राम पंचायत प्रधान शर्मिला कुमारी व उप प्रधान बेसरिया राम संधू ने बताया कि उन्हें सुबह परिजनों द्वारा सूचित किया गया और वह तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सुरजीत चंदेल घर से सुबह सैर के लिए निकला था और जब वह काफी समय तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश परिजनों द्वारा की गई और उन्हें उसका शव घर से कुछ दूरी पर लटका हुआ मिला. उन्होंने उसकी सूचना तत्काल पंचायत प्रधान को दी व प्रधान द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.