हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुरः मसयाणा के जंगल में पेड़ से लटका मिला शव, सितंबर माह से लापता था व्यक्ति - hamirpur news

हमीरपुर में सितंबर महीने से लापता व्यक्ति का शव मसयाणा के जंगल में पेड़ से लटका मिला.सदर पुलिस थाना में मसयाणा क्षेत्र के ग्रामीणों जंगल में एक शव लटका होने की सूचना दी.पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. शव की पहचान राजेश कुमार उम्र 47 वर्ष निवासी घनाल कलां के रूप में हुई.पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

Masayana forest hamirpur
Masayana forest hamirpur

By

Published : Jan 19, 2021, 6:09 PM IST

हमीरपुरःपुलिस थाना सदर के तहत चार माह से लापता घनाल कलां गांव के व्यक्ति का शव, मसयाणा के जंगल में पेड़ से लटका मिला है. इस व्यक्ति के गुमशुदा होने की रिपोर्ट सितंबर 2020 में पुलिस थाना सदर में दर्ज की गई थी. मंगलवार सुबह पुलिस को जैसे ही शव मिलने की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. मिसिंग रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति के परिजनों को बुलाया तो उन्होंने शव की शिनाख्त कर ली.

मसयाणा क्षेत्र के ग्रामीणों ने दी सूचना
मंगलवार सुबह करीब सढ़े आठ बजे सदर पुलिस थाना में मसयाणा क्षेत्र के ग्रामीणों ने सूचना दी कि यहां के जंगल में एक शव लटका है. पुलिस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची.पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.

मिसिंग रिपोर्ट के आधार पर हुई शिनाख्त

थाने में दर्ज मिसिंग रिपोर्ट के आधार पर घनाल कलां के ग्रामीणों को सूचित किया गया. मृतक का भाई और बेटा शव की शिनाख्त करने पहुंचे और उन्होंने शव की शिनाख्त कर ली. शव की पहचान राजेश कुमार उम्र 47 वर्ष निवासी घनाल कलां के रूप में हुई.पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

मामले की छानबीन कर रही पुलिस

मृतक घर पर ही दिहाड़ी मजदूरी करता था. जांच अधिकारी उपनिरीक्षक अजेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में ले लिया. शव की पहचान सितंबर 2020 में लापता हुए घनाल कलां के राजेश के रूप में उसके परिजनों ने की. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:सिरमौर में मतदान को लेकर खासा उत्साह, वोटर्स बोलेः विकास के नाम पर दिया वोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details