बिलासपुर: उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जिला में स्थापित जेएनवी, कोठीपुरा और घुमारवीं में स्थापित विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लिया, जिससे क्वारंटाइन सेंटरों में ठहरे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
उन्होंने बैंक शाखाओं, उचित मूल्य की दुकानों और एटीएम का भी निरीक्षण किया व संतोष प्रकट किया. उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन केंद्रों में नियमित रूप से लोगों का हेल्थ चेकअप किया जा रहा है, भोजन, स्वच्छता का पूरा प्रबंध किया गया है.
लोगों से बातचीत करते हुए डीसी. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह आवश्यक है कि सभी लोग दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें और उचित सामाजिक दूरी बनाए रखे. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में लोगों से बातचीत की और उन्हें उपलब्ध करवाई जा रही सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने ठहराए गए लोगों से इसे सकारात्मक रूप से लेंने का आग्रह किया.
डीसी ने कहा कि इस अवसर पर योग, साधना, व्यायाम करें और अपने तन व मन को स्वास्थ्य रखें. उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन इस मुसीबत की घड़ी में सभी लोगों की सहायता के लिए तत्पर है और आमजन को सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही है, जिससे उन्हें किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि जिला में लोगों को पर्याप्त मात्रा में सब्जियों व खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाए जा रहे है.
ये भी पढ़ें:IGMC के डॉक्टर साद रिजवी ने जमातियों से की ये अपील, कुरान शरीफ का भी किया जिक्र