हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शव गृह निर्माण कार्य को लेकर उपजा विवाद, कांग्रेस महासचिव ने उठाए सवाल - हिमाचल न्यूज

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में शव गृह के निर्माण कार्य को लेकर विवाद हो गया है. क्षेत्रीय अस्पताल के बीचों बीच ही शव गृह का निर्माण किया जा रहा है. जहां पर न केवल मरीजों बल्कि तीमारदारों के अलावा अस्पताल के कर्मियों की भी आवाजाही रहती है.

शव गृह निर्माण को लेकर उपजा विवाद
शव गृह निर्माण को लेकर उपजा विवाद

By

Published : Sep 21, 2020, 11:55 AM IST

बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में शव गृह के निर्माण कार्य को लेकर विवाद हो गया है. क्षेत्रीय अस्पताल के बीचों बीच ही शव गृह का निर्माण किया जा रहा है. जहां पर न केवल मरीजों बल्कि तीमारदारों के अलावा अस्पताल के कर्मियों की भी आवाजाही रहती है.

इसके अलावा यहां पर ट्रामा सेंटर आपातकालीन सेवाओं के अलावा अस्पताल की कैंटीन भी है, लेकिन उसके बावजूद भी यहां पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इस निर्माण कार्य के विरोध को लेकर जिला कांग्रेस महासचिव संदीप संख्यान ने आवाज बुलंद की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि यहां पर निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस आम जनता के सहयोग से आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार कर सकती है.

वीडियो

इसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन और सरकार की होगी. क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहे शव गृह निर्माण कार्य को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य निदेशक, स्वास्थ्य अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है. हालांकि जहां पर अस्पताल के समीप ही शव गृह का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. वहां पर हर रोज सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है.

शव गृह यहां नजदीक होने के चलते इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ेगा, लेकिन अस्पताल प्रशासन के अलावा संबधित विभाग द्वारा इस निर्माण कार्य को आनन-फानन में शुरू कर दिया गया है जबकि इस शव गृह का निर्माण सोच समझकर कहीं अन्य स्थान पर किया जाना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस इस निर्माण कार्य के विरोध में उतर आई है.

बता दें कि बिलासपुर मुख्यालय पर स्थित क्षेत्रीय अस्पताल नेशनल हाईवे के साथ होने के चलते यहां पर हादसे भी होते रहते हैं. वहीं, अधिकतर गोबिंदसागर झील किनारे कई बार अज्ञात शव मिलते रहते हैं, जिसके चलते शव गृह में कई दिन तक शव भी पड़े रहते हैं, जिसके चलते इस शव गृह का निर्माण यहां के बजाये कहीं और कर दिया जाए तो इस तरह की समस्याओं से लोगों को छुटकारा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details