हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामलाल ठाकुर ने नड्डा पर साधा निशाना, कहा: रैलियों में भाषण देने से प्रदेश का नहीं होगा विकास - ramlal thakur bilaspur news

कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि मात्र भाषणों में ही अपने कार्याें को न गिनवाएं. अगर आपको धरातल में कार्य करना है, तो सबसे बड़ा कार्य अपने गृह जिला बिलासपुर का करें. यहां के भाखड़ा विस्थापितों की दिक्कतों को भी दूर करें.

ram lal thakur
ram lal thakur

By

Published : Nov 23, 2020, 5:14 PM IST

बिलासपुर:पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि मात्र भाषणों में ही अपने कार्याें को न गिनवाएं. अगर आपको धरातल में कार्य करना है, तो सबसे बड़ा कार्य अपने गृह जिला बिलासपुर का करें. यहां के भाखड़ा विस्थापितों की दिक्कतों को दूर करें.

राम ठाकुर ने कहा कि आज भाजपा पार्टी के अध्यक्ष हैं. हर मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री उनके ईशारों पर कार्य करेंगे, तो क्या नड्डा बिलासपुर के भाखड़ा विस्थापितों की समस्या को हर नहीं करवा सकते है. भाखड़ा बांध की बजह से पानी आने पर यहां के लोगों की कृषि योग्य जमीन खत्म हो गई. उसका आज दिन तक लोगों को मुआवजा नहीं मिल पाया है.

वीडियो.

रामलाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में फोरलेन का कार्य पूरी तरह से बंद है. इस तरफ भी नड्डा को ध्यान देना चाहिए. मात्र रैलियों में भाषण देकर नड्डा जी तुम आगे बढ़ो की बात कहने से कुछ नहीं होगा. फोरलेन की वजह से हिमाचल की सड़कों का कार्य रूका पड़ा है. इस ओर विशेष ध्यान नड्डा को देना चाहिए, ताकि हिमाचल की इस विशेष समस्या का हल निकल सके.

इसके साथ नड्डा को अपने गह जिला का दर्द भी समझना चाहिए क्योंकि बिलासपुर में भाखड़ा विस्थापितों का मुद्दा सबसे चर्म सीमा पर है. यहां के लोगों को अभी भी भाखड़ा विस्थापितों को मिलने वाला मुआवजा, जमीन व सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है. उन्होंने राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आग्रह किया है कि इन मामलों में ध्यान दें. हिमाचल वासियों सहित विशेष बिलासपुर वासियों से आपसे अधिक उम्मीदें है.

पढ़ें:कोरोना संक्रमित मरीज IGMC से फरार, सुरक्षा कर्मी से भी की लड़ाई

पढ़ें:हिमाचल सचिवालय में कोरोना का कहर, अधिकारियों व कर्मचारियों को मिला वर्क फ्रॉमहोम

ABOUT THE AUTHOR

...view details