बिलासपुर:पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि मात्र भाषणों में ही अपने कार्याें को न गिनवाएं. अगर आपको धरातल में कार्य करना है, तो सबसे बड़ा कार्य अपने गृह जिला बिलासपुर का करें. यहां के भाखड़ा विस्थापितों की दिक्कतों को दूर करें.
राम ठाकुर ने कहा कि आज भाजपा पार्टी के अध्यक्ष हैं. हर मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री उनके ईशारों पर कार्य करेंगे, तो क्या नड्डा बिलासपुर के भाखड़ा विस्थापितों की समस्या को हर नहीं करवा सकते है. भाखड़ा बांध की बजह से पानी आने पर यहां के लोगों की कृषि योग्य जमीन खत्म हो गई. उसका आज दिन तक लोगों को मुआवजा नहीं मिल पाया है.
रामलाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में फोरलेन का कार्य पूरी तरह से बंद है. इस तरफ भी नड्डा को ध्यान देना चाहिए. मात्र रैलियों में भाषण देकर नड्डा जी तुम आगे बढ़ो की बात कहने से कुछ नहीं होगा. फोरलेन की वजह से हिमाचल की सड़कों का कार्य रूका पड़ा है. इस ओर विशेष ध्यान नड्डा को देना चाहिए, ताकि हिमाचल की इस विशेष समस्या का हल निकल सके.