हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के घोषणा पत्र ने बीजेपी की बढ़ाई चिंता, अनुराग ठाकुर को अपनी भाषा पर नियंत्रण नहीं- प्रेम कौशल - मोदी सरकार

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. प्रेम कौशल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जारी चुनावी घोषणा पत्र ने भाजपा नेताओं की चिंताओं को बढ़ा दिया है.

कांग्रेस नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Apr 5, 2019, 9:32 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. प्रेम कौशल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जारी चुनावी घोषणा पत्र ने भाजपा नेताओं की चिंताओं को बढ़ा दिया है.

उन्होंने इस संबंध में मोदी सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसने देश को हर क्षेत्र में सशक्त बनाया है. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार अब न तो जीएसटी और न ही काले धन के नाम वोट मांग रही है.

प्रेम कौशल, कांग्रेस प्रवक्ता, हिमाचल

इसके स्थान पर अब चौकीदार के नाम से वोट मांगे जा रहे हैं. इससे पहले भाजपा ने चाय बेचने वाले के नाम पर वोट मांगे थे. मोदी सरकार ने जनता से किए एक भी वायदे पूरे नहीं किए. प्रेम कौशल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों की कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की एमटीएनएल व बीएसएनएल का बंटाधार किया है. जिससे हजारों कर्मचारी बाहर होने की कगार पर आ गए हैं

उन्होंने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. प्रेम कौशल ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर को अपने भाषा पर नियंत्रण नहीं है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस प्रदेश की चारों सीटों पर कब्जा कर जीत हासिल करेगी.

बिलासपुर पीजी कॉलेज के वार्षिक समारोह में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के चैयरमैन डॉ. सुरेश सोनी को मुख्य अतिथि बुलाने पर ऐतराज जताते हुए कहा कि यह सरासर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. क्योंकि बोर्ड के चैयरमैन की नियुक्त राजनीतिक तौर पर होती है. कांग्रेस इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details