हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कैंसर पीड़ितों के लिए IGMC डॉक्टरों के नंबर जारी, हफ्ते भर का शेड्यूल भी तैयार

प्रदेश भर के कैंसर पीड़ित कर्फ्यू के कारण इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला नहीं जा पा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए आईजीएमसी के डॉक्टरों के नंबर जारी किए गए हैं. साथ हफ्ते भर का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

civil hospital bilaspur
कैंसर पीड़ितों के लिए IGMC के डॉक्टरों के नंबर जारी

By

Published : Apr 10, 2020, 11:02 PM IST

बिलासपुरःडीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू के दौरान कैंसर से पीड़ित लोगों को आईजीएमसी शिमला न जा पाने की असुविधा को देखते हुए तैयारी कर ली गई है.

इसके लिए आईजीएमसी के रेडियोथेरेपी और औंकोलाॅजी विभाग द्वारा रोस्टर तैयार किया गया है. जिसके अनुसार वे संबंधित डाॅक्टरों के साथ मोबाईल नंबर पर संपर्क करके बीमारी से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

डीसी बिलासपुर ने बताया कि रोस्टर के अनुसार डाॅ. मनीश गुप्ता प्रो. एवं हैड मोबाईल नंबर 94184-55673 सोमवार को उपलब्ध होंगे. इसी प्रकार डाॅ. विकास फोतेदार मोबाईल नंबर 94184-90779 मंगलवार और शुक्रवार को मौजूद रहेंगे.

वहीं, डाॅ. सिद्धार्थ वत्स, मोबाईल नंबर 94184-58100, डाॅ. पूर्णिमा ठाकुर, मोबाईल नंबर 82196-68548 बुधवार को और डाॅ. परवेश धीमान मोबाईल नंबर 82194-29276 मेडिकल औंकोलाॅजी में पूरे सप्ताह मौजूद रहेंगे. साथ ही डाॅ. विनय सौम्या मोबाईल नंबर 94180-70350 पेन एंड पेलीएटिव केयर में सभी दिनों में उपलब्ध होंगे.

डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय व जिला अस्पताल के फोन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.

पढ़ेंःकोविड-19 संकट: राहत बनकर आए राजस्व घाटा अनुदान के 952 करोड़, कर्ज लेने से बच गया हिमाचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details