घुमारवीं/बिलासपुर:पुलिस थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने एक ठेके के सेल्समैन की स्कूटी को पहले गिराया फिर डिक्की से 80 हजार रुपया लेकर फरार हो गए. मामला सोमवार का है. घुमारवीं पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है.
अंदर सामान लेने गया था सेल्समैन:ठेके के प्रबंधक आशु कुमार ने बताया कि घुमारवीं में शराब ठेके से सेल्समैन अरुण कुमार दिनभर की सेल को अपने कार्यालय में जमा कराने जा रहा था. सेल्समैन ने ठेका बंद कर शटर लगाया था, उसके बाद वह दोबारा अंदर से कुछ सामान लेने गया. इसी दौरान कुछ व्यक्ति गाड़ी में आए और शराब की मांग की. इस पर सेल्समैन ने शटर नहीं खोला न ही शराब दी. तभी उन लोगों ने स्कूटी को नीचे फेंक दिया और डिक्की खुलने की वजह से उनकी नजर रुपयों पर पड़ गई. वह 80 हजार रुपया लेकर फरार हो गए.
पुलिस खंगाल रही कैमरे: इस संबंध में सेल्समैन ने शीघ्र जानकारी अपने कार्यालय और पुलिस को दी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सब बदमाश फरार हो चुके थे. सेल्समैन अरुण कुमार ने इस संबंध में पुलिस थाना में प्राथमिकी के लिए शिकायत दी है. अब पुलिस शहर के कैमरे खंगालकर बदमाशों की तलाश कर रही है.
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा:डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने कहा कि इस संबंध में प्राथमिकी के लिए प्रार्थना पत्र आया है. पुलिस शहर के कैमरे खंगाल रही है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि इस वारदात के बाद लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठ रहा है कि महज 300 मीटर की दूरी पर थाना होने के बावजूद भी बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा.
ये भी पढ़ें :सरकारी राशन चोरी मामले में न्यायिक जांच की मांग, आरोपियों को पद से हटाने पर अड़े पूर्व विधायक