बिलासपुर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में कस्टमर केयर के लिए कैंपस इंटरव्यू होने जा रहा है. इसके लिए एक प्राइवेट लिमिटेड मोहाली पंजाब कस्टमर केयर के 400 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करने जा रहा है. यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी हंसराज गुप्ता ने दी.
नौकरी चाहिए तो 15 नवंबर को आएं बिलासपुर, कस्टमर केयर के 400 पदों के लिए होंगे कैंपस इंटरव्यू - कस्टमर केयर पोस्ट
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में कस्टमर केयर के 400 पदों के लिए इंटरव्यू होने जा रहा है. इसके लिए कैंपस इंटरव्यू राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में 15 नवंबर को किए जाएंगे.
कैंपस इंटरव्यू का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में 15 नवंबर को सुबह 10 बजे किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच और शैक्षणिक योग्यता 12वीं व स्नातक पास होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार कंप्यूटर का व्यवहारिक ज्ञान रखते हों. इच्छुक उम्मीदवार सभी दस्तावेजों समेत बिलासपुर कॉलेज में 15 नवंबर को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर कैंपस इंटरव्यू के लिए पहुंच जाए. हंसराज गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थी को 9000 से 15000 रूपए तक का मासिक मानदेय दिया जाएगा.