बिलासपुर: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा बिलासपुर से रामलाल ठाकुर को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जिला में बदले राजनैतिक समीकरणों को दुरूस्त करने का बीड़ा खुद सीएम जयराम ठाकुर ने संभाल लिया है. सीएम ने जिले में भाजपा के रूठे हुए नेताओं के कारण होने वाले डैमेज को कंट्रोल करने का प्रयास किया.
डैमेज कंट्रोल में जुटे CM जयराम, रूठे नेताओं को मनाने पहुंचे बिलासपुर
सीएम ने जिले में भाजपा के रूठे हुए नेताओं के कारण होने वाले डैमेज को कंट्रोल करने का प्रयास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायकों, पूर्व विधायक और संगठन के चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर फीडबैक लिया.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद सुरेश चंदेल को पार्टी प्रत्यशी के लिए काम करने की बात कही और समय आने पर उन्हें सम्मान दिए जाने का आश्वासन भी दिया. हालांकि, सुरेश चंदेल ने अभी तक प्रदेश नेतृत्व को किसी प्रकार का कोई आश्वासन नहीं दिया है.
बता दें कि बुधवार को पूर्व सांसद ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के साथ भी मुलाकात की थी. जिसके बाद गुरूवार को मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद को मनाने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने जिले में डैमेज कंट्रोल करने का प्रयास शुरू कर दिया है.