हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घुमारवीं में CM जयराम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- नरेंद्र मोदी ही दोबारा बनेंगे PM - सीएम जयराम

इसके अलावा सीएम जयराम ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर भी कटाक्ष किया. वहीं, दूसरी ओर भाजपा के उम्मीदवार सांसद अनुराग ठाकुर ने जनता को सम्बोधित करते हुए किया ऐलान कि भाजपा ही चारों सीटें जीतेगी. जनता उन्हें मतदान कर चौथी बार सांसद बनाएगी.

सीएम जयराम व अनुराग ठाकुर

By

Published : Mar 28, 2019, 9:23 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 10:45 PM IST

बिलासपुर: घुमारवीं में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए गएमहागठबंधन को इतिहास की सबसे बड़ी मिलावट बताई जो कभी भी नहीं मिल सकती है. सीएम बोले कि पीएम नरेंद्र मोदी देश केपुनः प्रधान मंत्री बनेंगे.

सीएम जयराम व अनुराग ठाकुर

इसके अलावा सीएम जयराम ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर भी कटाक्ष किया. वहीं, दूसरी ओर भाजपा के उम्मीदवार सांसद अनुराग ठाकुर नेजनता को सम्बोधित करते हुए किया ऐलानकि भाजपा ही चारों सीटें जीतेगी. जनता उन्हें मतदान कर चौथी बारसांसद बनाएगी.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संसदीय चुनाव क्षेत्र हमीरपुर सेभाजपा के उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के पक्ष में तूफानी चुनाव प्रचार आरम्भ किया. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर हमीरपुर में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद घुमारवींपहुंचे.
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रास्ते में अनेक स्थानों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले को रोक कर भाजपा के कार्यकर्ताओंने ढोल-नगाड़ों की धुन पर उनका फूलों के हार पहना कर स्वागत किया. घुमारवीं पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्थानीय विधायक राजेंद्र गर्ग, कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
सीएम जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए गएमहागठबंधन को इतिहास की सबसे घटिया तेल-पानीकी मिलावट का करार दिया जो कभी भी आपस में तेल-पानी की तरह नहीं मिल सकती है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ही एक बार फिर से देश के प्रधान मंत्री बनेंगे. राहुल गांधी तो क्या दुनिया की कोई भी ताकत नरेंद्र मोदी के बढ़ते हुएकदमों को नहीं रोक सकती.
Last Updated : Mar 28, 2019, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details