बिलासपुर: जिले के घुमारवीं उपमंडल के पपलाह पंचायत में दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला मंशा देवी की उम्र को लेकर उपजा विवाद सुलझ गया है. रविवार को प्रशासन ने महिला के जन्म से जुड़े दस्तावेजों की जांच की, जिसमें पाया गया कि महिला का आयु 130 वर्ष नहीं बल्कि 103 साल है.
प्रशासन के मुताबिक क्लेरिकल मिस्टेक के चलते आधार कार्ड में जन्म की आयु गलत दर्ज की गई थी. प्रशासन ने महिला के परिवार से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जिसके अनुसार भी महिला की उम्र 103 साल ही बनती है. एसडीएम घुमारवीं शशि पाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
एसडीएम घुमारवीं ने दी पूरी जानकारी
एसडीएम शशि पाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त ने महिला के दस्तावेज जांच के आदेश दिए थे. जिस पर उन्होंने बुजुर्ग महिला के दस्तावेजों की जांच की. जांच में पाया गया कि परिवार रजिस्टर में महिला का जन्म वर्ष 1917 है, इसके मुताबिक महिला की उम्र 103 बनी.
उन्होंने बताया कि मामले को दो पहलुओं से देखा गया. एक परिवार रजिस्टर और दूसरा बच्चों की आयु. उन्होंने कहा कि 1890 के हिसाब से देखा जाए तो महिला के छोटे बेटे का जन्म महिला की 60 साल की उम्र में हुआ है. उन्होंने बताया कि महिला के परिजन भी उनकी आयु को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे सके.