हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्री नैना देवी में माथा टेकेंगे जेपी नड्डा, 'शीशे' की तरह चमका दिए मंदिर के रास्ते - नैना देवी करेंगे दौरे की शुरूआत

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम जयराम, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत पाल सत्ती सोमवार को श्री नैना देवी के दरबार पहुंचेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाज जेपी नड्डा का प्रदेश का यह पहला दौरा है.

JP nadda in naina devi

By

Published : Oct 7, 2019, 12:33 PM IST

बिलासपुरः भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर पूरा नैना देवी क्षेत्र को सजाने के लिए कोई कमी नहीं रखी गई है. जेपी नड्डा के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन मंदिर न्यास और पुजारी वर्ग के ने विशेष तैयारियां की गई है. मंदिर की तैयारियों में जहां पर मंदिर में साफ सफाई की गई है. वहीं, पर मंदिर के निकासी और वीआईपी रास्ते पर जगह-जगह पर पेंट किया गया है.

बता दें कि जेपी नड्डा का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद हिमाचल प्रदेश का यह पहला दौरा है. जेपी नड्डा हिमाचल दौरे की शुरूआत अपनी कुलदेवी माता श्री नैना देवी के दरबार से करेंगे और उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती भी होंगे.

वीडियो.

जिलाधीश बिलासपुर राजेस्वर गोयल ने भी श्री नैना देवी क्षेत्र का दौरा किया और तैयारियों जायजा लिया. इसके अलावा मंदिर के आने-जाने वाले रास्तों पर चूने और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया है. पुजारी वर्ग जेपी नड्डा का स्वागत पार्किंग स्थल के पास करेगा.

जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि जेपी नड्डा के और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे को लेकर प्रशासन और मंदिर न्यास ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया हैं सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी तैनात किया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details