बिलासपुर: एनएच चंडीगढ़ मनाली रोड पर हुई स्लाइडिंग से सड़क देर रात अवरुद्ध रहा. भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली गम्भरौला, छ्डोल और पंजपीरी स्थान पर मलबा और पत्थर गिरने से बंद हो गया है.
चंडीगढ़-मनाली एनएच पर लगातार दरक रही पहाड़ी, रोड अवरुद्ध, लोग परेशान
जिला बिलासपुर के एनएच चंडीगढ़ मनाली रोड पर स्लाइडिंग से सड़क काफी समय तक अवरुद्ध रही. इस दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मुसलाधार बारिश से स्वारघाट और आसपास के क्षेत्रो में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हाईवे अवरुद्ध होने के कारण कुल्लू-मनाली जाने वाले पर्यटक और मणिकर्ण जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ नौकरीपेशा लोगों और आम जनता को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोक निर्माण विभाग ने हाईवे को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से मार्ग बहाल करने में दिक्कत आ रही है. अभी भी बरसात का दौर जारी है और हाईवे बंद होने के कारण लोगों स्थानीय लोगों और पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.