बिलासपुर : चैत्र नवरात्रि शुरू होते ही प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं का तांता लगा है. श्रद्धालु सुबह से ही माता के मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में शक्तिपीठ श्री नैना देवी में सुबह की आरती और झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ नवरात्र मेले का आगाज हुआ.
विश्वविख्यात श्री नैना देवी में झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ शुरू हुआ नवरात्र मेला, भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु - चैत्र नवरात्रि
चैत्र नवरात्रि शुरू होते ही प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं का तांता लगा है.
बता दें कि चैत्र नवरात्रि आते ही शक्ति पीठ श्री नैना देवी का परिसर धार्मिक रंग में रंगा नजर आया. पंजाब की समाज सेवी संस्था के द्वारा पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से नवविवाहित दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं, मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से नारियल और कड़ा प्रसाद चढ़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
मेला शुरू होते ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार से श्रद्धालुओं का काफिला पहुंच रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए सैकड़ों की संख्या में होमगार्ड, पुलिस बल, एक्स सर्विसमैन, फौजी और महिला पुलिस तैनात की गई है.