हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः जनता के दरबार में जाने से पहले भगवान के दर पहुंचे प्रत्याशी - latest update panchayat elections in himachal

बिलासपुर में चुनावी माहौल गर्मा रहा है. जनता के दरबार में जाने से पहले पंचायतों और नगर निकायों के प्रत्याशी भगवान के दरबार में आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. ताकि इस पंचायती राज के महाकुंभ में वह अपनी जीत दर्ज कर सकें. जिससे भगवान का आशीर्वाद भी मिले और जनता का भी.

thumbnail
thumbnail

By

Published : Dec 31, 2020, 6:44 PM IST

बिलासपुरःहिमाचल प्रदेश में नगर निगम और पंचायती राज के चुनावों को जहां हिमाचल सरकार के लिए विधानसभा चुनावों का सेमी फाइनल माना जा रहा है. वहीं पर नेता और प्रत्याशी पूरी जोर आजमाइश से मैदान में डटे हैं.

भगवान के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे प्रत्याशी

इसी कड़ी में कई प्रत्याशी जनता के बीच जाने से पहले भगवान के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में चुनावी माहौल गर्मा रहा है. प्रत्याशी अपनी-अपनी पार्टियों का समर्थन लेकर चुनाव मैदान में डटे हैं. इसके साथ-साथ भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए सर्वप्रथम मंदिर में पहुंच रहे हैं. पूजा अर्चना और हवन यज्ञ किया जा रहा है ताकि इस पंचायती राज के महाकुंभ में वह अपनी जीत दर्ज कर सकें. जिससे भगवान का आशीर्वाद भी मिले और जनता का आशीर्वाद भी.

वीडियो.

विधानसभा चुनावों के सेमीफाइनल

हालांकि हिमाचल प्रदेश में सरकार के 3 वर्ष पूरे हो चुके हैं. चुनावी माहौल पूरी तरह से गरमा गया है. एसे में हिमाचल प्रदेश में नगर निगम और पंचायती राज के चुनावों को विधानसभा चुनावों के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details