शिमला: बीजेपी मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना संकट के दौरान हिमाचल सरकार के किए गए सराहनीय कार्यों से कांग्रेस पार्टी के नेता बौखला गए हैं और बौखलाहट में निराधार आरोप लगा रहे हैं. भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेस पार्टी के नेताओं को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई नैतिका अधिकार नहीं है. जिस पार्टी के राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेता भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर हों वो दूसरों पर भ्रष्टाचार के आधारहीन आरोप लगाएं तो वे जनता के बीच हास्य का पात्र ही बनेंगे.
रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को चेताया कि वो जो भी आरोप लगाएं, प्रमाण सहित लगाएं, प्रमाण रहित आरोपों का बीजेपी कड़ा संज्ञान लेगी. कोरोना संकट के दौरान हिमाचल बीजेपी सरकार प्रदेश हित और जनहित में किए गए प्रशंसनीय कार्यों का परिणाम है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक स्वतंत्र ऐजेंसी के सर्वे करने पर बेस्ट परफॉर्मिंग मुख्यमंत्री आंका गया है जो कि हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के नेता इस बात को पचा नहीं पा रहे, इसलिए सरकार पर उंगलियां उठाने का असफल प्रयास कर रहे हैं. हिमाचल सरकार ने जहां कोरोना संकट के दौरान जनता को इस महामारी से बचाने के लिए सही समय पर सही कदम उठाए.