बिलासपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में राजनीति चरम पर पहुंच चुकी है. सूबे में कांग्रेस और बीजेपी के नेता लगातार रैली कर रहे हैं. बिलासपुर जिले के हरलोग में बंबर ठाकुर रैली कर रहे थे, इसी दौरान दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला भी उधर से गुजर रहा था. ऐसे में शक्ति प्रदर्शन के कारण जेपी नड्डा का काफिला रूक गया. इस दौरान करीब आधा घंटे तक गहमा-गहमी का माहौल बना रहा. वहीं, जाम लगने के कारण मजबूरन जेपी नड्डा को गाड़ी से उतरकर पैदल ही आगे जाना पड़ा. (bumber thakur rally in bilaspur) (JP Nadda rally in Bilaspur)
जब आमने-सामने हुए बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता तो रूक गया जेपी नड्डा का काफिला, तनावपूर्ण हुआ माहौल
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में राजनीति चरम पर पहुंच चुकी है. सूबे में कांग्रेस और बीजेपी के नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं. बुधवार को बिलासपुर जिले के हरलोग में बंबर ठाकुर रैली कर रहे थे, इसी दौरान दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला भी उधर से गुजर रहा था. जब कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने आए तो इस दौरान जेपी नड्डा का काफिला रूक गया.
हरलोग में कांग्रेस ने रोका जेपी नड्डा का काफिला
Last Updated : Nov 2, 2022, 9:51 PM IST