बिलासपुर:जिला बिलासपुर में पहली बार वाहन चालक सहित सवारी को हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है. नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस सख्त हो गई है. दोपहिया वाहन चालक सहित सवारी को भी अब हेलमेट लगाना पडे़गा. पुलिस ने 6 के बाद से अगर वाहन चालक सहित सवारी हेलमेट नहीं लगाती है तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएगी.
बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जिला पुलिस ने लोगों को 28 नवंबर से एक विशेष अभियान के तहत जागरूक करना शुरू किया था. यह अभियान 6 दिसंबर तक जारी रहेगा. इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस, यातायात अधिनियत के अंतर्गत कार्रवाई करेगी.