बिलासपुर:जिला बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने नेशनल हाइवे-205 पर कार सवार दो लोगों से 2 किलो 88 ग्राम अफीम बरामद की है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
आरोपियों की पहचान रवि और राजू निवासी नारकंडा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने नेशनल हाईवे 205 पर ब्रमपुखर के निहारखं वासला के पास नाका लगाया था. तभी एक गाड़ी नंबर एचपी 2021 टी/आर 4317 बी शिमला की तरफ से आई.
तलाशी के दौरान गाड़ी से 2 किलो 88 ग्राम अफीम पकड़ी गई